मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- खतौली। श्री कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज के भारतीय मानक क्लब के सदस्यों ने देहरादून शाखा के तत्वावधान में भारत मंडपम नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनी का शैक्षिक भ्रमण किया। उन्होंने देश- विदेश की कम्पनी द्वारा एआई तकनीकी व इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के नवाचार का प्रदर्शनी , इंफोसिस,क्रॉफ्टन,एचपीई ,अडानी,सीपी प्लस केनन एमबीएस आदि लिमिटेड कंपनी द्वारा आने वाली सदी में तकनीकी महत्व का प्रदर्शन भारत मानक ब्यूरो के संयोजन भी देखा। इलेक्ट्रॉनिक वाहन,साइबर सेक्युरिटी,एक्का कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक बस ,ट्रैक्टर का प्रदर्शन आने वाले समृद्ध भारत का आगाज था,छात्र-छात्राओं ने वहां के प्रतिनिधियों से सवाल किए। सरिता त्रिपाठी एसपीओ व राजीव वर्मा ने तकनीकी भ्रमण की समुचित व्यवस्था की। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने भी बच्चों ...