बिजनौर, जुलाई 17 -- विकास भवन सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस ) देहरादून के सहयोग से "भारतीय मानक एवं उपभोक्ता अधिकारों" पर जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत बीआईएस देहरादून के प्रमुख एवं निदेशक सौरभ तिवारी द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भारतीय मानकों, उपभोक्ता अधिकारों, गुणवत्ता प्रबंधन और मानकीकरण से जुड़े विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बीआईएस के मानक केवल उत्पादों की गुणवत्ता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उपभोक्ता स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं समग्र जीवन गुणवत्ता से सीधे जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बीआईएस प्रमाणन से न केवल बाजार में उत्पाद की विश्वसनीयता बढ़ती है, बल्कि उपभोक्ता का विश्वास भी सुदृढ़ होता है। उन्होंने ब...