भागलपुर, जून 5 -- भागलपुर। बिहार महिला समाज जिला इकाई द्वारा मंगलवार को भारतीय महिला राष्ट्रीय महासंघ का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई। जिसे जिला सचिव अनीता शर्मा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि महासंघ की स्थापना 1954 को स्वतंत्रता सेनानी अरुणा आसफ अली की अगुवाई में हुई थी। यह संगठन शीतयुद्ध और सैन्य गठबंधनों की पृष्ठभूमि में बना है। इसका उद्देश्य महिलाओं को अधिकार, सम्मान और सामाजिक न्याय दिलाना है। मौके पर मृदुला सिंह, रंजू शर्मा, सुनैना देवी, सुधा देवी, कलावती देवी, लीलावती देवी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...