पूर्णिया, नवम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व विजेता बनने पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूर्णिया जिले में भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर जश्न का माहौल है। जिला खेल संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा, उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस, सचिव अजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष एम. रहमान तथा सदस्य अमर भारती, रीना बाखला, आदेश सिंह और आलोक लोहिया ने संयुक्त रूप से भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय बेटियों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, जुनून और जज्बे के साथ खेल का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि भारत की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। विश्व कप जीतकर उन्होंने न केवल भारत का गौरव बढ़ाया है, बल्कि करोड़ों देशवासियों के दिलों को जीत लिया है। खेल संघ...