मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर विश्व चैंपियन बनने का ऐतिहासिक कारनामा किया है। इस शानदार जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। जगह-जगह लोगों ने जश्न मनाकर खिलाड़ियों के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। इसी कड़ी में मुंगेर के समाजसेवी एवं रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर शिवकुमार रूंगटा ने मध्य विद्यालय, गुलजार पोखर पहुंचकर बच्चों के साथ जीत का उल्लास साझा किया। उन्होंने बच्चों को लड्डू खिलाकर टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी और क्रिकेट सामग्री एवं मोमेंटो भी भेंट किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिभूति शुक्ल, शिक्षिका आकृति कुमारी एवं जेबा सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने भारतीय टीम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्च...