कोडरमा, नवम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देशवासियों का दिल जीता है। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कही है। उन्होंने कहा है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऐसा कारनामा किया है, जिसका सपना हर भारतीय देखता था। इस जीत के साथ न केवल टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि देश के हर मन की इच्छा को भी पूरा किया है। केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री से लेकर आम नागरिकों तक, हर ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। लोग इस ऐतिहासिक जीत को नारी शक्ति के सशक्त प्रतीक के रूप में देख रहे हैं। यह उपलब्धि साबित करती है कि आज महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में पीछे ...