जमुई, मई 8 -- भारतीय महिलाओं का सिंदुर की कीमत नहीं आंका जा सकता भारतीय महिलाओं का सिंदुर की कीमत नहीं आंका जा सकता है सिंदूर हमले पर चांदनी कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर धो दिया था मोदी जी ने इस आक्रमण से बता दिया कि भारत की महिलाओं का सिंदूर इतना सस्ता नहीं है । इसके लिए पाकिस्तान को गहरी कीमत चुकानी होगी। अब पाकिस्तान ऐसे किसी भी हमले का साथ देने के पहले सौ बार सोचेगा। भारत की सभी महिलाओं की ओर से मोदी जी का बहुत-बहुत आभार। निम्मी कुमारी मोदी जी ने इस हमले की प्लानिंग पहले ही कर ली होगी, मगर देश और परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने इतना समय लिया और जिस दिन मौक ड्रिल का देश भर में कार्यक्रम था और पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं था कि भारत इस दिन आक्रमण करेगा उसी दिन एक सोची समझी योजना के तहत पा...