चतरा, जुलाई 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र में 14 सूत्री मांग को लेकर जगह जगह पर गेट, पिट मिटिंग किया गया। इस मीटिंग में 14 मांगों की जानकारी वर्करों को दी गयी। जिसमें अंडरग्राउंड और ओपनकास्ट खदानों में महिला एवं पुरुषो के लिए अलग अलग शौचालय बनाने, कंपनियों में वर्करों की संख्या बढ़ाने समेत वर्करों के हित में कमी मांगे हैं। आगामी 15 सितम्बर को धरना कार्यक्रम है। इस मौके पर मुकेश कुमार, सीसीएल के मंत्री सह वेलफेयर बोर्ड समिति के सदस्य उपस्थित थे। जबकि अनूप खन्ना, पवन कुमार, सचिव संजय कुमार, अवध कुमार, लक्ष्मण यादव, अभिजीत पांडे, सुखदेव महतो, रवि मुंडा , रोशन कुमार, अनुपम कुमार, झारखंड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ, ठेका मजदूर यूनियन के म...