रांची, जुलाई 26 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के तहत शनिवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर पुरनाडीह परियोजना के पीट ऑफिस पर मजदूरों के बीच सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष हीरा उरांव और संचालन सुनील कुमार ने किया। इस सभा को संयुक्त महामंत्री सह सुरक्षा समिति के सदस्य राघवेंद्र पासवान, एरिया अध्यक्ष मिथलेश सिंह, एरिया सचिव पिंकू सिंह ने संबोधित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के द्वारा 24 जुलाई से 15 सितंबर तक कोल इंडिया स्तर पर घोषित चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। भारत सरकार और कोयला प्रबंधन उद्योग को खोखला करने में लगे हुए हैं, जिस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए मजदूरों के बीच जाकर आंदोलन की रणनीति बताई जा रही है। इस ...