शामली, मार्च 18 -- भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने एडीएम को ज्ञापन देकर अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की है। दिए ज्ञापन में कहा कि ईएसपी 95 की न्यूनतम पेंशन रूपये 5000 तत्काल की जाये व अंतिम तौर पर वेतन का 50 प्रतिशत, मंहगाई राहत पेंशन का भुगतान किया जाये। ईएसपी की वेतन सीमा 15000 रूपये से बढ़ाकर 30000 रूपये और ईएसआईसी की वेतन सीमा 21000 रूपये से बढ़ाकर 42000 रूपये की जाये। सार्वजनिक सम्पत्ति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाये। बीमा, वित्तीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाये। स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाये। असंगठित क्षेत्र के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाये। इसलिए भारतीय मजदूर संघ की यह कार्यसमिति अपने सभी कार्यकर्ताओं को आवाहन करती है कि उपरोक्त के सम्बन्...