रुद्रपुर, नवम्बर 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ का द्विवर्षीय सातवां जिला सम्मेलन नैनीताल रोड स्थित आहूजा धर्मशाला में हुआ। जिसमें जिले की नई कार्यसमिति की घोषणा की गई। जिसमें दीपेंद्र भट्ट को जिलाध्यक्ष और अजीत सिंह चौहान को जिला मंत्री बनाया गया है। इस दौरान कार्यसमिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। रविवार को आहूजा धर्मशाला में आयोजित जिला सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। झंडा रोहण कर मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों का माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने श्रमिकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने भारतीय मजदूर संघ की विचार धारा पर अपने विचार रखे। इसके बाद सर्वसम्मति से नई जिला कार्यसमिति की घोषणा की गई। जिसमें दीपेन्द्र भट्ट को ऊधमसिंह नगर का जिलाध्यक्ष और अजीत सिंह चौहा...