चतरा, जुलाई 23 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र के काली मंदिर सभागार में भारतीय मजदूर संघ के 70वां स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं ने धुमधाम से मनाया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दंतोपंत ठेंगरी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां भारती , भगवान विश्वकर्मा एवं श्रद्धेय दंतोपंत ठेंगरी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । भारत माता की जयकारे के साथ कार्यक्रम की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश कुमार, सीसीएल के मंत्री सह वेलफेयर बोर्ड समिति के सदस्य उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते सीसीएल मंत्री मुकेश ने इसके औचित्य पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्करों के हित में बीएमएस सदैव आगे रहेगा। उन्होंने आंदोलन प...