नई दिल्ली, जून 20 -- बेंगलुरु, विशेष संवाददाता। भारत की कॉफी को जापान, कोरिया, यूरोप, यूएई और मध्य पूर्व में खासा पसंद किया जा रहा है। बीते पांच वर्षों में इन देशों में कॉफी की मांग तेजी से बढ़ी है। गुरुवार को कॉफी बोर्ड के सीईओ एवं सचिव कूर्मा राव एम ने बताया कि भारत की उच्च गुणवत्ता की कॉफी को वैश्विक स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है। खास तौर पर मानसून मालाबार अरेबिका, मैसूर नगेट्स एक्स्ट्रा बोल्ड और रोबस्ट कॉफी रॉयल जैसी ब्रांड वाली कॉफी की मांग तेजी से बढ़ी है। उन्होंने बताया कि कॉफी के कई ब्रांड काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। कॉफी में कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं, जिस कारण से कॉफी का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मौजूदा समय में भारत 120 देशों को कॉफी का निर्यात कर रहा है...