रामपुर, अप्रैल 15 -- डा. आंबेडकर भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश की और से पनबड़िया में आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई। मुख्य अतिथि पूर्व सीएमएस डा. एचके मित्रा ने बाबा साहब एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय महामंत्री डॉ. अरविंद कुमार गौतम ने कहा कि आंबेडकर एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि सर्व स्वीकार्य समाज के कल्याण की विचारधारा है ,जिसमें समता, समानता, बंधुता एवं भाईचारे का आधार सर्वत्र दृष्टिगोचर होता है। इस अवसर पर डॉ. सीएल चंचल,शोभित,आदित्य,डॉ. अरुण कुमार,बलबीर सिंह,नरेश कुमार सागर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...