महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका के पड़री रोड स्थित भारतीय बौद्ध महासभा जन संपर्क कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। प्रांतीय संगठन ने विशाल धम्म चारिका (पदयात्रा) के आयोजकों की हौसला आफजाई करने के साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय महासचिव श्रवण पटेल ने कहा कि भगवान बुद्ध की धरती उत्तर प्रदेश के निवासी बहुत गौरवशाली है। भगवान बुद्ध का बचपन सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु में बीता। इसके बाद प्रदेश के सारनाथ वाराणसी में भगवान गौतम बुद्ध ने पांच शिष्यों को ज्ञान दिया। प्रदेश के श्रावस्ती में बुद्ध ने 23 वर्षावास बिताएं। प्रदेश के ही कुशीनगर में उन्होंने अंतिम सांस ली। ऐसे पावन भूमि से होने पर प्रदेशवासी गौरवान्वित महसूस करते है। भगवान बुद्ध के उस दर्शन को जन-जन तक पहु...