नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), बैंक ऑनरशिप संबंधी अपने मानदंडों की समीक्षा कर रहा है। इसके तहत विदेशी बैंकों को स्थानीय लेंडर में अधिक हिस्सेदारी की अनुमति दी जा सकती है। इसकी जानकारी रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को दी। गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक इस बात की जांच करेगा कि क्या विदेशी बैंकों को सामान्य नीतिगत तौर पर स्थानीय बैंकों में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी जा सकती है। मल्होत्रा ने स्पष्ट किया कि मौजूदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति के तहत इस पर कोई रोक नहीं है।क्या कहा आरबीआई गवर्नर ने? मल्होत्रा ने सीएनबीसी-टीवी18 को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा- एफडीआई नीति के अनुसार, विदेशी बैंकों को 74% तक की अनुमति है। विदेशी बैंक निश्चित रूप से किसी भारतीय बैंक में 26% हिस्सेदारी रख सकत...