आगरा, मई 29 -- भारतीय बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को समर कैंप का समापन हुआ। कैंप में नृत्य, खेलकूद, कला-कौशल, रचनात्मक लेखन जैसी गतिविधियां कराई गईं। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक गुप्ता और प्रधानाचार्या जनक नंदिनी मौजूद रहीं। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और पाक कला के व्यंजन बनाकर प्रस्तुत किए। पूल पार्टी और रेन डांस आकर्षण का केंद्र रहे। समर कैंप को सफल बनाने में राखी शर्मा, पूनम तिवारी, भावना शर्मा, हर्षिता, सभ्या, सुरभि, निशा, जया शर्मा और दीप्ती का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...