लखनऊ, जनवरी 27 -- भारतीय बाल रोग अकादमी की लखनऊ शाखा की नई कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह हजरतगंज राणा प्रताप मार्ग स्थित होटल सिल्वेट में हुआ, जिसमें शाखा की पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मला जोशी ने नई अध्यक्ष डॉ. शालिनी भसीन को पदभार सौंपा। सचिव डॉ. उत्कर्ष बंसल व कोषाध्यक्ष डॉ. आशीष वर्मा का कार्यकाल जारी रहेगा। डॉ. शालिनी भसीन ने बाल रोग विशेषज्ञों को अधिक से अधिक बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों को करने को कहा। डॉ. उत्कर्ष बंसल ने बताया कि लखनऊ शाखा को इस बार राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में अपने विशेष योगदान के लिए लखनऊ बालरोग आदमी ने डॉ. सलमान खान, डॉ. अनुराग कटियार, डॉ. निर्मला जोशी, डॉ. एकांश राठौरिया और डॉ. सीतांशु श्रीवास्तव को लैप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया...