नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- स्कोडा काइलक अब कंपनी के लिए रीढ की हड्डी बन चुकी है। इसे लॉन्च हुए अभी 9 महीने ही हुए हैं, लेकिन बिक्री के मामले में ये अपने सभी मॉडल पर भारी पड़ चुकी है। इसकी वजह से इसका सस्ता होना भी है। कंपनी ने इसे 7.89 लाख की कीमत पर लॉन्च किया था। स्कोडा की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने 2024 के आखिर में लॉन्च होने के बाद से काइलक की 30,000 यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की है। जनवरी 2025 से अगस्त 2025 के बीच कंपनी ने कुल 46,000 कार बेचीं। इस दौरान काइलक का मार्केट शेयर 65% रहा। बता दें कि GST 2.0 ने इसे 1,19,295 रुपए सस्ता कर दिया है। वहीं, इसकी कीमत 8,25,000 रुपए से घटकर 7,54,651 रुपए हो गई है। काइलक को शुरू से ही स्कोडा के लिए बिक्री बढ़ाने वाली कार माना जाता था, क्योंकि यह 10 लाख रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में कंपनी की...