नई दिल्ली, जून 24 -- भारतीय बाजार में अब ज्यादातर उन कारों को पसंद किया जा रहा है जिनमें फीचर्स की भरमार हो। इतना ही नहीं, इन कारों का इंटीरियर भी स्टाइलिश होना चाहिए। खासकर डैशबोर्ड जितना खूबसूरत होगा कार का इंटीरियर उतना बेहतर नजर आता है। डैशबोर्ड को खूबसूरत बनाने के लिए कंपनियां बड़ा इन्फोटेनमेंट, स्टाइलिश AC वेंड्स के साथ कुछ फिजिकल बटन या फिर टच सेंसर लगा देती हैं। ऐसे में अब महिंद्रा भी अपनी पॉपुलर XUV 700 के फेसलिफ्ट मॉडल का इंटीरियर बेहतर बनाने वाली है। दरअसल, कंपनी इस SUV में ट्रिपल स्क्रीन का नया लेआउट देने वाली है। खास बात ये है कि टाटा सिएरा में भी ऐसा ही ट्रिपल स्क्रीन लेआउट मिलेगा। दो दशक के अंतराल के बाद, भारत की पहली SUV टाटा सिएरा शोरूम में वापस आने के लिए तैयार है। टाटा नेक्सन और हैरियर के बीच की खाली जगह को भरते चाहती ह...