नई दिल्ली, जून 21 -- भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कुछ मॉडल ऐसे हैं जो चुपके-चुपके अपनी पॉपुलैरिटी का ग्राफ बढ़ा रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम अल्ट्रावॉयलेट शॉकवेव (Ultraviolette Shockwave) का भी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को मार्च में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद अब तक इसे 7000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इस इलेक्ट्रिक एंड्यूरो मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपए है। इसकी डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। लॉन्च के समय अल्ट्रावॉयलेट ने पहले 1,000 ग्राहकों के लिए 1.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम की स्पेशल प्राइस रखी गई थी। बाद में इस ऑफर को अगले 1,000 खरीदारों के लिए भी बढ़ा दिया गया। जिसके बाद कंपनी ने इसकी मूल कीमत लागू की। यानी पहले 2000 ग्राहकों को 25000 रुपए का फायदा हुआ था। कंपनी का दावा ह...