नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- JSW MG मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में खुद को काफी मजबूत कर लिया है। देखते ही देखते ये देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी भी बन गई। इलेक्ट्रिक मॉडल की डिमांड के कमाल को इस तरह भी समझा जा सकता है कि ICE व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स का रेशियो 30:70 हो गया है। कंपनी के लिए विंडसर EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। अब कंपनी का फोकस ICE व्हीकल की तरफ भी बढ़ रहा है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर हेक्टर फेसलिफ्ट का एक टीजर जारी किया है। ब्रांड ने यह भी कन्फर्म किया है कि हेक्टर फेसलिफ्ट 15 दिसंबर को लॉन्च होगी। 2019 में लॉन्च होने के बाद से यह SUV का दूसरा फेसलिफ्ट होगा। हालांकि, हेक्टर के बड़े रीडिजाइन की उम्मीद काफी कम होगी। SUV को ज्यादा प्रीमियम और शानदार लुक देने के लिए ब...