प्रयागराज, मई 14 -- फोटो प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे व्यापारियों की हालत बिगड़ती जा रही है। कटरा व्यापार संघ ने ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध जताया। आरोप लगाया कि विदेशी कंपनियों ने भारतीय बाजार पर 32 प्रतिशत कब्जा कर रखा है। इसके कारण छोटे व्यापारियों की कमर टूट गई है। कटरा व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी उपभोक्तओं से निवेदन करेंगे कि ऑनलाइन शॉपिंग न करें। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी, डॉ. डॉ रंजन बाजपेई, उमेश केसरवानी, सोनिका अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, सुधीर चौरसिया, विकास केसरवानी, विकास गुप्ता आदि ने अपनी बात रखी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह विभूती नारायण द्विवेदी ने की। विरोध के दौरान संजय अग्रवाल, उमेश केस...