नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला गया लीग मैच थोड़ा विवादास्पद रहा। पहले मैदानी अंपायर और फिर थर्ड अंपायर से गलतियां हुईं, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। इस मैच में इंडिया ए को करारी हार मिली। दोहा में खेले जा रहे इस एशिया कप राइजिंग स्टार्स मैच में इंडिया की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो फील्ड अंपायर ने आशुतोष राणा को गलत आउट दे दिया, वहीं जब पाकिस्तान ए की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो एक आउट के फैसले को लेकर कन्फ्यूजन हुआ। एक फैसले में अंपायर गलती को नहीं सुधारा जा सकता था, लेकिन दूसरे फैसले में थर्ड अंपायर से चूक हुई। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा को मैदानी अंपायर ने lbw आउट दे दिया। इसमें डीआरएस उपलब्ध नहीं था तो वे डीआरएस नहीं ले सकते थे और उनको मैदान से ब...