नई दिल्ली, जनवरी 28 -- क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इयान स्मिथ अब भी 2024 के आखिर में भारत में न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में 3-0 की ऐतिहासिक जीत को लेकर हैरान हैं और उनका मानना है कि हाल के दिनों में लाल गेंद की क्रिकेट में घरेलू मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष की बड़ी वजह स्पिन के खिलाफ घटती क्षमता रही है। खब्बू स्पिनर एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर भारत में उस यादगार टेस्ट सीरीज की जीत के मुख्य सूत्रधार थे। इससे परिणाम से मेजबान टीम का 12 वर्षों से चला आ रहा अजेय क्रम टूट गया। बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र और विल यंग ने अपने अधिक अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन किया था।'मुझे नहीं लगा था कि ऐसा कर पाएंगे' दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में दो मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ किया। इस सीरीज में ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजों की स...