पीलीभीत, अगस्त 5 -- भारतीय बजरंग दल ने निकाली बाइक कांवड़ यात्रा पूरनपुर। भारतीय बजरंग दल ने सावन के अंतिम सोमवार पर शहर से विशाल बाइक कांवड यात्रा निकाली। आतिशबाजी के साथ ही जयकारों से पूरा माहौल शिवमय रहा। सुरक्षा को लेकर कई थाने की पुलिस और पीएसी यात्रा के साथ रही। धनाराघाट से कांवडियों ने जल लेकर बंडा के सुनासरनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। नगर के बारात घर पर सोमवार की सुबह से ही लोग एकत्र हुए और भारतीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की अगुवाई में चौथी भव्य जलाभिषेक बाइक यात्रा बारिश के बीच निकाली गई। सैकडों बाइकों पर सवार लोग जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल रहे। विधायक बाबूराम पासवान ने तिलक लगा कर यात्रा दल को रवाना किया। कांवडियों ने शारदा नदी के धनाराघाट पर पहुंचकर वहां स्नान कर पूजा पाठ के बाद जल लिया। जल लेन के ...