हापुड़, मई 8 -- गढ़मुक्तेश्वर। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में चल रहे आतंकी अड्डों पर की गई कार्रवाई में 200 से अधिक आतंकियों के ढेर होने से हर तरफ जश्न का माहौल है। इस कार्रवाई से लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। सुबह लोगों को पहले अखबार और फिर सोशल मीडिया पर खबरों से इसका पता चला। गढ़, ब्रजघाट, सिंभावली, बक्सर, बहादुरगढ़, डेहरा कुटी, झड़ीना, नानपुर समेत समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। फल सब्जी आढ़त एसोसिएशन अध्यक्ष पप्पू चौधरी, पूर्व वाइस चेयरमैन गफ्फार खां, पूर्व सभासद विजय शर्मा, डॉ.शमशाद, शाहनवाज कुरैशी, डीपी निषाद, रिंकू शुक्ला, शोभित ठाकुर, विरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि भारतीय सेना पर हमें गर्व है। मुल्क की सलामती को दुआ की गढ़ में एतिहासक दरगाह शरीफ के पास वाली मस्जिद में दोपहर बाद हुई नमाज के बाद लोगों की भीड़...