जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी के मिडफील्डर निकोला ने अपने फुटबॉल सफर, मूल्यों और भारतीय फुटबॉल को कुछ लौटाने की इच्छा साझा की। सर्बिया में बचपन से फुटबॉल खेलना शुरू करने वाले निकोला ने पार्टिज़न बेलग्रेड एफसी से पेशेवर करियर की शुरुआत की। उन्होंने कहा, "भारत ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया है। मैं अपने अनुभव और ज्ञान से भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहता हूं।" यूरोप और भारत की फुटबॉल व्यवस्था में अंतर पर उन्होंने कहा कि भारत में अपार प्रतिभा है, बस सही प्रशिक्षण प्रणाली की जरूरत है। जमशेदपुर एफसी से जुड़ने को उन्होंने शानदार अनुभव बताया। अपने खेल के बारे में निकोला बोले, "मैं मिडफील्डर हूं, आक्रामक मानसिकता के साथ खेलता हूं और जीत को ही लक्ष्य मानता हूं।" उन्होंने कोच एंतोनियो लोपेज हाबास समेत अपने ...