भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. अभिजीत घटक को भारतीय फाइटोपैथोलॉजिकल सोसाइटी नई दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र के ज़ोनल अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। उनके साथ, बीएयू के ही डॉ. श्रीनिवास राघवन को सोसाइटी के जोनल काउंसलर के रूप में निर्वाचित किया गया है। दोनों अपने-अपने पदों पर वर्ष 2025 तक कार्य करेंगे। ये दोनों प्रतिष्ठित विशेषज्ञ वर्तमान में बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर के प्लांट पैथोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। बीएयू के माननीय कुलपति, डॉ. डीआर सिंह, प्लांट पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष, डॉ. एपी भगत ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...