नई दिल्ली, फरवरी 9 -- IND vs ENG Playing XI- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 3 मैच की ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय प्लेइंग XI पर हर किसी की निगाहें रहेगी। दरअसल, चोट के बाद विराट कोहली दूसरे वनडे में वापसी करने वाले हैं, सीरीज का पहला मैच वह घुटने में दिक्कत की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में प्लेइंग XI से बाहर कौन होगा ये देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए रोहित प्लेइंग XI में कई और बड़े बदलाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में- वरुण चक्रवर्ती को क्या मिलेगा मौका? T20I में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को अचानक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले स्क्वॉड में शामिल किया गया। ऐसे में क्रिकेट के गलिया...