बिजनौर, नवम्बर 10 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 सदस्यों ने अमानगढ़ में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। इस मौके पर वन कर्मियों के अलावा सहित पुलिस भी मौजूद रही। अमानगढ़ रेंजर अंकिता किशोर ने बताया कि रविवार को उत्तराखंड के मसूरी स्थित लालबहादुर शास्त्री एकेडमी से ग्रुप लीडर सुरभि पाठक के नेतृत्व में आए ट्रेनीज आईएएस, आईपीएस तथा आईएफएस आदि के एक 30 सदस्यों के एक ग्रुप ने अमानगढ़ में वन भृमण किया। इस दौरान उन्हें टाइगर हाथियों के झुंड, चीतल,काकड़ आदि दिखायी दिये जिनको देखकर प्रशिक्षु अभिभूत हो गये। उन्होंने बताया कि बताया कि वन विभाग द्वारा सभी ट्रेनिजो को अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। रेंज में मौजूद वन्य जीवों भालू,टाइगर गुलदार, हिरन,जंगली मुर्गे आदि सहित रेंज में मौजूद प्राक्रतिक वनस्पति की जानकारी भी दी गयी। तीस सदस्यीय...