नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- भारत के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय महिला टीम के विश्व कप जीतने को लेकर बात की। उन्होंने एक दिलचस्प चीज पर भी ध्यान दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराया। भारत 2005 और 2017 में फाइनल हार गया था। भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज, झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा, शांता रंगास्वामी और कई अन्य महिला खिलाड़ी उस समय डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद थीं, जब भारत ने इतिहास रचा। दरअसल, मैच के बाद स्टेडियम में भारत की विजय परेड के दौरान हरमनप्रीत एंड कंपनी ने मिताली और झूलन को ट्रॉफी सौंपी और वे इस दौरान भावुक हो गईं। अश्विन ने मौजूदा महिला टीम द्वारा दिखाए गए सम्मान की सराहना की। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "भारतीय टीम ने मिताली राज को ट्रॉफी...