नई दिल्ली, फरवरी 13 -- भारतीय पहलवानों के लिए खुशखबरी सामने आई है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने मंगलवार (13 फरवरी) को भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगा बैन हटा लिया है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने पिछले साल 23 अगस्त को भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को निलंबित कर दिया था क्योंकि उसने चुनाव नहीं कराए थे। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने अब निलंबन हटाकर तत्काल प्रभाव से सदस्यता बहाल कर दी है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन की समीक्षा की और निलंबन हटाने का निर्णय किया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने बयान में कहा, ''यूडब्ल्यूडब्ल्यू ब्यूरो ने 9 फरवरी को अन्य विषयों के अलावा निलंबन की समीक्षा करने के लिए बैठक की और सभी बातों और सूचनाओं पर विचार करते हुए कुछ शर्तों के साथ निलंबन हटाने का फैसला लिया। भारतीय कुश्ती संघ को अ...