बलरामपुर, अप्रैल 18 -- तुलसीपुर, संवाददाता। लखनऊ से नेपाल के पर्यटन स्थल पोखरा जा रही भारतीय पर्यटकों से भरी बस नेपाल के लमही कोयलाबास सड़क खंड पर दांग जिले के शिचापानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। जिसमें 25 भारतीय यात्री घायल हो गए, छह की हालत गंभीर है। घायलों को नेपाल सरकार एवं जय गुरुदेव संगत के एंबुलेंस के जरिए जिले के सीएचसी तुलसीपुर में लाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। लखनऊ से नेपाल के पोखरा जा रही भारतीय पर्यटकों से भरी एक बस बलरामपुर सीमा से निकली थी। बताया जाता है कि सुबह 11 बजे के करीब बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें बस सवार 25 भारतीय यात्री घायल हो गए। जिसमें से छह की हालत गंभीर थी। इन सभी को नेपाल के स...