देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया क्लब में शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत यूपी ट्रेड शो के तत्वाधान में आयोजित स्वदेशी मेले का सदर सांसद शशांक मणि, रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद व भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान महिला लाभार्थियों को सम्मानित किया गया तथा परिसर में लगे स्वदेशी सामानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद त्रिपाठी ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं में स्वदेशी की झलक देखने को मिलती है। जब एक सामाजिक आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन और उपयोग होता है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मुख्य उद्देश्य भारत को अपनी सभी आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि यह बाहरी स्रोतों पर निर्भर न रहे, बल्कि स्वदेशी उद्योगों को बढ...