नई दिल्ली, जुलाई 12 -- देश के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने शनिवार को कहा कि भारतीय न्याय प्रणाली कई अनोखी चुनौतियों का सामना कर रही है और इसमें व्यापक सुधार की सख्त जरूरत है। सीजेआई ने कहा कि मुकदमों के निपटारे में देरी कभी-कभी दशकों तक चल सकती है। हमने कई ऐसे मामले देखे हैं जहां किसी व्यक्ति को विचाराधीन कैदी के रूप में वर्षों जेल में बिताने के बाद निर्दोष पाया गया है। सीजेआई गवई हैदराबाद के जस्टिस सिटी में नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं हमें उन समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकती हैं जिनका हम सामना कर रहे हैं। सीजेआई ने कहा कि मौजूदा समय में छात्रों के ऊपर विदेश में उच्च शिक्षा हासिल करने का दबाव एक प्रतीक बन गया है। यूं कह लीजिए एक ब्रांड बन गया है। उन्...