नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत चक्रवात दित्वा से प्रभावित श्रीलंका में राहत और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए चार और जहाज तैनात किये हैं। इनमें आईएनएस घड़ियाल और तीन लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) 54, 51 और 57 शामिल हैं। नौसेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आईएनएस विक्रांत, आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस सुकन्या ने पहले राहत सहायता प्रदान की थी। तीनों एलसीयू रविवार सुबह कोलंबो पहुंचे जहां उन्होंने श्रीलंकाई अधिकारियों को महत्वपूर्ण राहत सामग्री सौंपी। मानवीय सहायता मिशन जारी रखने के लिए आईएनएस घड़ियाल सोमवार को त्रिंकोमाली पहुंचेगा। प्रवक्ता ने कहा कि 1,000 टन आपूर्ति सामग्रियों के साथ जहाजों की यह तैनाती भारत और श्रीलंका के बीच मजबूत संबंधों तथा हिंद महासागर क्षेत्र के पड़ोसियों को समय पर मानवीय सहायत...