नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मई महीने में भारतीय सैन्य बलों की चार दिनों की सैन्य कार्रवाई ने ना सिर्फ पाकिस्तान-तुर्की और चीनी गठजोड़ का पर्दाफाश पूरी दुनिया के सामने किया था, बल्कि चीनी फाइटर जेट J-10CE और तुर्की द्वारा भेजे गए ड्रोन को फुस्स कर पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेर दिया था। इससे पूरी दुनिया के सामने पाक के मददगारों की भारी बेइज्जती हुई थी। अब भारतीय नौसेना के कदम से ये तिकड़ी एक बार फिर टेंशन में है। इसकी वजह भूमध्य सागर से लेकर हिन्द-प्रशांत महासागर तक भारतीय नौसेना की बढ़ती ताकत है। दरअसल, भारतीय नौसेना ने हाल के दिनों में हिन्द महासागर और हिन्द प्रशांत महासागर में दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपीन्स के साथ संयुक्त युद्ध अभ्यास, मुक्त मार्ग अभ्यास और अन्य सैन्य सहयोग के जरिए नजदीकियां बढ़ाई हैं, जिससे प...