पटना, दिसम्बर 26 -- कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार तथा भारतीय नृत्य कला मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम "शुक्रगुलजार" शुक्रवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित हुआ। भारतीय नृत्य कला मंदिर की प्रशासी पदाधिकारी कहकशां, सरोज दास तथा रामचंद्र गोल्डर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सरोज दास ने शास्त्रीय गायन ख्याल तथा ठुमरी की प्रस्तुति से 'शुक्रगुलजार' कार्यक्रम की शुरुआत की। ठुमरी में 'का करूं सजनी आये ना बालम...', दादरा में राग भैरवी में "रोकत डगर श्याम मोहे" ने शाम को रंगीन बना दिया। हर एक ताल पर परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। तबला पर शांतनु राय, तानपुरा अपराजिता चटर्जी तथा सारंगी अनीश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। वहीं दूसरी प्रस्तुति शास्त्रीय नृत्य की रही जिसमें भरतनाट्यम नर्तक रामचंद्र गोल्डर ने ...