नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बहुत से भारतीय निवेशक सिर्फ भारतीय शेयरों में ही पैसा लगाते हैं, चाहे सीधे शेयर बाजार से या फिर म्यूचुअल फंड के जरिए, लेकिन कई लोग गूगल, टेस्ला, NVIDIA, या Meta जैसी अमेरिकी दिग्गज कंपनियों में भी निवेश करना चाहते हैं। अक्टूबर में 'मिंट होराइजन्स' कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने कहा कि सिर्फ भारत में निवेश करने से निवेशक बड़े मुनाफे के मौके गंवा देते हैं। आइए जानते हैं अमेरिकी शेयरों में निवेश के विभिन्न तरीके।1. घरेलू ब्रोकर्स के जरिए आप ऐसे प्लेटफॉर्म पर खाता खोल सकते हैं जो अमेरिकी ब्रोकर्स के साथ काम करते हैं। इस तरह आप आसानी से अमेरिकी शेयर खरीद सकते हैं। हालांकि, इसमें रुपये को डॉलर में बदलने का शुल्क (करेंसी कन्वर्जन फीस) अक्सर ज्यादा होता है।2. विदेशी ब्रोकर्स के जरिए आप सीधे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म के माध्यम ...