नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- वैसे तो डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर है लेकिन इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कद बढ़ता जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी.रबी शंकर ने कहा कि इस मुद्रा का अंतरराष्ट्रीयकरण औपचारिक रूप से शुरू हो चुका है और आने वाले वर्षों में इसमें तेजी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि भारतीय निर्यातक अब स्थानीय मुद्रा यानी रुपये में इनवॉइसिंग करने लगे हैं, जो भारत के विकसित अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में एक अहम कदम है।क्या कहा आरबीआई डिप्टी गवर्नर ने? इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक टी.रबी शंकर ने कहा कि जब आपकी मुद्रा अंतरराष्ट्रीय लेन-देन में आमतौर पर इस्तेमाल नहीं होती, तब वैश्विक व्यापार में आपकी स्थिति सीमित रहती है। लेकिन भारत अब उस दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को इसके लिए सही माहौल...