लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज यूपी बोर्ड में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नारी शक्ति के सात गुणों कीर्ति, श्री, वाक्, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा के प्रकटीकरण के माध्यम से भारत के समग्र विकास में महिलाओं की भूमिका पर समर्पित रहा। मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर व वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। माताओं, बहनों, शिक्षाविदों व छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजिका ऋतु अवस्थी ने अतिथियों का परिचय कराया। क्षेत्रीय संयोजिका सप्तशक्ति संगम निधि द्विवेदी ने कहा कि मातृ देवो भव केवल एक श्लोक नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है। मुख्य वक्ता सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि आज की नारी केवल करुणा की प्रतिमूर्ति नहीं, बल्कि ज्ञान, साहस, और नेतृत्व की प्रतीक भी है। विशिष्ट वक्ता शालू ग...