बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : भारतीय नागरिक सुरक्षा के तहत 3305 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम की धारा 126 के तहत बॉड नहीं भरने वालों पर अनुमंडल प्रशासन ने की कार्रवाई धारा-126 के तहत जिले के 15,653 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी फोटो: अनुमंडल कार्यालय : अनुमंडल कार्यालय बिहारशरीफ। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि/रमेश कुमार। समाज में शांति भंग करने वालों की बनी सूची में शामिल जिले के 15 हजार 653 लोगों के विरुद्ध बिहारशरीफ, राजगीर व हिलसा अनुमंडल प्रशासन ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस का तामिला होने के बाद भी बंधपत्र नहीं भरने वाले तीन हजार 305 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सदर अनुमंडल क्षेत्र के 2,568, हिलसा के 685, तो राजगीर ...