अयोध्या, फरवरी 5 -- अयोध्या संवाददाता। भारतीय नव वर्ष पर पांच दिवसीय कला-संस्कृति महाकुंभ आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय वसंत पंचमी पर सागर कला भवन में आयोजित बैठक में लिया गया। साथ ही संगठन की ओर से श्रीराम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,ट्रेडिशनल फैशन शो, शाम-ए-अवध म्यूजिकल नाइट आदि का पोस्टर भी विमोचित किया गया। स्वदेश संस्थान भारत के अध्यक्ष एस. बी. सागर प्रजापति ने बताया कि भारतीय नव वर्ष पर आगामी 1 से 5 अप्रैल तक अयोध्या कला-संस्कृति महाकुम्भ के आयोजन लिया गया है। देश को अयोध्या कला संस्कृति पर्यटन से जोड़ने और अयोध्या की कला, संस्कृति सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रो की प्रतिभाओं का विकास, संरक्षण और उन्हें मंच प्रदान करने के लिए कला, संस्कृति, साहित्य, शिक्षा , क्राफ्ट, संगीत , विज्ञान, अनुसंधान तथा पर्यावरण आधारित अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया ...