फरीदाबाद, फरवरी 15 -- फरीदाबाद। हस्तशिल्प के महाकुम्भ सूरजकुंड मेला शिल्प के अलावा जीवन साथी तलाशने का मंच भी बनता जा रहा है। यहां शिल्पकार वस्तुओं की बिक्री के साथ शादी का भी फैसला कर रहे हैं। इथोपिया की 24 वर्षीय शिल्पकार तिहिटीना बिले गाशु भी इन्हीं में से एक हैं। वह मेले में भारतीय दूल्हे की तलाश कर रही हैं। मेले में पहली बार शिरकत कर रही तिहिटीना को भारत बहुत पसंद आया है। तिहिटीना ने स्नातक तक की पढ़ाई की हुई है। गाशु अपने इथोपिया के पारंपरिक परिधानों को साथ लेकर आई हैं, जोकि कॉटन से बने हुए हैं। तिहिटीना बताती है कि वह अपने साथ ऊन से बने स्कार्फ लेकर आई है। इसके अलावा महिलाओं के लिए पारंपरिक कुर्ते और स्कर्ट भी लाई हैं। पर्यटक उनके परिधानों में बहुत रुचि भी दिखा रहे हैं। इनके अनुसार काफी सामान बिक गया है और बहुत थोड़ा ही बचा है। उन्हो...