सीतामढ़ी, जून 1 -- जनकपुरधाम। भारतीय दूतावास काठमांडू द्वारा 'हिंदी साहित्य उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव बशिष्ठ नंदन ने किया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि नेपाली साहित्य कला जगत के जाने माने व्यक्तित्व प्रकाश सायमी थे। वहीं विशिष्ठ अतिथि त्रिभुवन विश्व विद्यालय हिंदी केन्द्रीय विभाग की विभागध्यक्ष डॉ.श्वेता दीप्ति थी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मई महीना हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध विद्वान आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, छायावाद के प्रतिनिधि कवि सुमित्रानंदन पंत,गजल तथा गीत के बेताज बादशाह कैफी आजमी के जन्म की महीना है। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि तथा ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, सुमित्रानंदन पंत, कैफी आजमी के वारे में विस्तार से चर्चा किए। कार्यक्रम में भारतीय दूतावास काठमांडू...