लखीमपुरखीरी, फरवरी 6 -- गोला गोकर्णनाथ। भारतीय दिव्यांग यूनियन की मासिक बैठक दिव्यांगों की अनदेखी किए जाने का मुद्दा छाया रहा। गुरुवार को कुंभी गोला ब्लॉक परिसर में भारतीय दिव्यांग यूनियन की बैठक तहसील अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई। तहसील अध्यक्ष विकास कुमार ने दिव्यांजनों को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिव्यांग समाज में जो भी समस्या आ रही हैं उन समस्याओं से डर नहीं लगता है, पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दिव्यांगों के हक और अधिकारों की अनदेखी हो रही है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। दिव्यांगों ने कहा कि सरकार ने विकलांग से दिव्यांग नाम तो भगवान का दे दिया, लेकिन दिव्यांगों के हाथों में भीख मांगने का कटोरा थमा दिया। जब प्रधानमंत्री दिव्यांग अधिनियम 2016 विकलांग नाम संशोधन करके दिव्यांग नाम दिया तभी से द...