उरई, नवम्बर 4 -- जालौन। रामजानकी मंदिर कौंच चौराहा जालौन में साहू समाज की बैठक श्री कृष्ण साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई जिसमें भारतीय तौलिक साहू राठौर महासभा की युवा कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। वहीं झांसी जिले के एडवोकेट रंजीत सिंह साहू को युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। यह नियुक्ति महासभा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद राम नारायण साहू तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू की सहमति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी गुप्ता द्वारा की गई। पद की घोषणा के बाद जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर तथा सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...