देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले की ताइक्वांडो खिलाड़ी तनु वर्मा के भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयनित होने पर सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और डीएम दिव्या मित्तल ने रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मानित किया। इस अवसर पर खिलाड़ी को जिला प्रोत्साहन समिति की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। सभी ने तनु को बहरीन में होने वाली 22 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित तृतीय यूथ एशियन गेम्स में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। तनु वर्मा ने अपना बेस्ट प्रदर्शन कर पदक लाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिला खेड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव अजय जायसवाल, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कानोडिया, प्रशिक्षक गिरीश सिंह, हर्ष यादव, मिथुन प्रजापति, त्रिशिका ...