रांची, जुलाई 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली कॉलेज, सिल्ली के सभागार में गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरुकता को लेकर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर भारतीय तटरक्षक बल के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य रांची सहित झारखंड के अधिक से अधिक युवाओं को तटरक्षक बल से जोड़कर उन्हें रोजगार और राष्ट्र सेवा का अवसर देना है। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के सचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। उन्होंने केंद्रीय मंत्री संजय सेठ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। सेमिनार में तटरक्षक बल के डिप्टी कमांडेंट सरताज सिंह साही ने विद्यार्थियों को वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से तटरक्षक बल...